श्रद्धांजलि:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए

जैसलमेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शहर स्थित श्री करणी विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक पूर्व अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अशोक चारण ने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। चारण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गांधी के अहिंसा के मार्ग, उनके द्वारा किए गए असहयोग आंदोलन नमक सत्यागृह आन्दोलन, भारत छोड़ो आन्दोलन, दांडी यात्रा आदि से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एम. अख्तर ने भारत की आज़ादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि अहिंसा का पालन करने वाले रवैये के कारण लोग उन्हें महात्मा संबोधित करने लगे थे।