कस्बे में मंगलवार को सरपंच तारा कंवर की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें आजाद गोवंश टीम के 30 सदस्यों को लंपी वायरस में गायों के इलाज व सेवा कार्य करने पर साफा, माला व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि आज के समय से गाय की सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। मेहनत और गो प्रेम को देखते हुए गोभक्तों का सम्मान किया गया। संक्रमित गायों को दवाई, छिड़काव कर आयुर्वेदिक लड्डू खिलाकर गायों को बचाने का काम किया, यही सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित, पूर्व प्रधान वीरसिंह सेला, भाजपा मंडल अध्यक्ष नगसिंह राजपुरोहित, मिसराराम देवासी, लालसिंह, उत्तमसिंह राजपुरोहित, तगसिंह सोलंकी, मनोहरसिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.