शैक्षणिक भ्रमण:विद्यार्थियों ने किया एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

जैसलमेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भादरिया राय शिक्षण संस्थान चांधन के विद्यार्थियों द्वारा एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया गया। रविवार को सुबह अर्जुनराम कुमावत, भैरुसिंह चांधन, प्रेमसिंह जेठा, नोरतराम माली व जुगताराम जेठा ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया। विद्यार्थियों ने भारतीय सेना के वॉर म्यूजियम का भ्रमण किया। उसके बाद गड़ीसर तालाब, सोनार दुर्ग, चूंधी गणेश मंदिर, लौद्रवा व कुलधरा का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्राचीन सभ्यता के बारे में जानकारी हासिल की। बच्चों ने भ्रमण के दौरान ऐतिहासिक, भौगोलिक, साहसिक व सांस्कृतिक ज्ञान प्राप्त किया। वापिस स्कूल पहुंचने पर निदेशक दुर्जनसिंह बलाई ने सभी का आभार जताया। भ्रमण के दौरान संस्थान के अध्यापक नूतन जांगिड़, आईदानसिंह लूणार, मोहित जांगिड़, अभिभावक मोतीसिंह राजपुरोहित साथ में रहे।

खबरें और भी हैं...