मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के विशेष दिवस रविवार को प्रत्येक बूथ पर बीएलओ द्वारा बूथ पर बैठकर सभी प्रकार के फॉर्म को ऑनलाइन प्राप्त कर उसका मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस संबंध में भाग संख्या 137 से 150 तक के पर्यवेक्षक अजय कुमार पुरोहित ने विभिन्न मतदाता बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां पर कुछ समस्याएं आई उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। भाग संख्या 137 से 150 तक 17 प्लस के करीब 15 फॉर्म आए। जबकि कुल फॉर्म 98 प्राप्त हुए। प्रत्येक फॉर्म को उसी समय जांच कर ऑनलाइन ही उसका एप से निस्तारण किया गया। उन्होंने नए मतदाताओं को समझाया कि किस प्रकार वोटर हेल्पलाइन एप का प्रयोग करके बिना किसी स्थान पर जाकर आसानी से अपना नाम जुड़वा सकते हैं व संशोधन करवा सकते हैं। साथ ही किस प्रकार अपने नाम का स्थानांतरण करवा सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.