प्रोफेसर, टीचर एंड नॉन टीचिंग स्टॉफ प्रोटॉन राजस्थान राज्य अधिवेशन कार्यक्रम भीम सदन चांधन में आयोजित हुआ। प्रदेश अध्यक्ष शिवदानाराम राठौड़ पारेवर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष बामसेफ राजस्थान प्रो. विलास खरात ने की। वहीं रमेश कुमार खती सीबीईओ गडरा रोड, सेवानिवृत प्रधानाचार्य पोकरण रेवंताराम बारुपाल, निर्मला पुत्री मोहनलाल बारुपाल, मघाराम हाथला सीईसी सदस्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्व. मोहनलाल बारुपाल के जीवन एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए हर किसी की आंखें नम रही और उनके परिवार के साथ साथ समस्त साथियों और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि स्व. बारुपाल के बताए बाबा साहब के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए जीवन समर्पित करेंगे। अध्यक्षता करते हुए प्रो. खरात ने नई शिक्षा नीति 2020, डीसीपीएस और एनपीएस का बहुजन कर्मचारियों के अधिकारों पर होने वाला दुष्परिणाम, शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य कराए जाने, मूल निवासी बहुजनों के विरोध में षड्यंत्र एक सामाजिक चिंतन, शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे षड्यंत्र के विरुद्ध में निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए प्रोटॉन की भूमिका एक चिंतन सहित विषयों पर प्रकाश डाला। जिला कोषाध्यक्ष बामसेफ मुकेश बारुपाल ने अपने पिता की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रदेश सभाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर सूजाराम इनखिया, प्रदेशाध्यक्ष इंडियन इंजीनियरिंग प्रोफेशनल एसोसिएशन राजस्थान इंजीनियर बीएल सुखाडिया, जिलाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ अचलाराम गेंवा, प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ पीसी पंवार, प्रदेश प्रभारी प्रोटॉन राजस्थान तोलाराम फाचरिया, अध्यापिका विमला देवी, सीईसी सदस्य प्रोटॉन डूंगरपुर अनिता अहारी, प्रदेश सचिव राष्ट्रीय मूलनिवासी बहुजन कर्मचारी संघ कैलाश कागा, जिलाध्यक्ष राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ बाड़मेर प्रकाश बॉस सहित वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में गोविंद बारुपाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.