राजस्थान के पाक बॉर्डर के पास गिरीं तीन मिसाइल:2 खेत में मिलीं, एक की तलाश जारी; पोकरण फायरिंग रेंज से हुए मिसफायर

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार को 3 मिसाइल मिसफायर हो गईं। जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना के अभ्यास के दौरान जमीन से हवा में मार करने वाली तीन मिसाइल दागी गईं थीं, लेकिन तीनों ही मिसाइल आसमान में फट गईं और जैसलमेर में ही अलग-अलग जगहों पर गिर गईं।

2 मिसाइल का मलबा मिला गया है, तीसरे की तलाश जारी है। हालांकि, मिसाइल गिरने से किसी तरह की नुकसान की खबर नहीं हैं।

पहली मिसाइल अजासर गांव के पास काछब सिंह के खेत में मिली।
पहली मिसाइल अजासर गांव के पास काछब सिंह के खेत में मिली।

फायरिंग रेंज के बाहर मिले मिसाइल के टुकड़े
सूत्रों के मुताबिक, तीनों ही मिसाइल फटने के बाद फील्ड फायरिंग रेंज के बाहर जा गिरीं। एक मिसाइल का मलबा फील्ड फायरिंग रेंज से बाहर अजासर गांव के पास काछब सिंह के खेत में मिला।

वहीं, दूसरी मिसाइल का मलबा सत्याया गांव से दूर सुनसान इलाके में मिला। मिसाइल गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई, मगर खेत में गड्ढे बन गए।

दूसरी मिसाइल का मलबा सत्याया गांव से दूर सुनसान इलाके में मिला।
दूसरी मिसाइल का मलबा सत्याया गांव से दूर सुनसान इलाके में मिला।

सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, PFFR में एक यूनिट के अभ्यास के दौरान यह मिसफायर हुआ। उड़ान के दौरान मिसाइल में विस्फोट हो गया, इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। सूचना मिलने पर जैसलमेर SP भंवर सिंह नाथावत भी मौके पर पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं...

MP के बालाघाट में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश:दो पायलट की जलने से मौत

बालाघाट जिले के किरनापुर की भक्कुटोला पहाड़ी से टकराकर ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।
बालाघाट जिले के किरनापुर की भक्कुटोला पहाड़ी से टकराकर ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।

मध्यप्रदेश के बालाघाट में शनिवार दोपहर को एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे। दोनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। रविवार को अमेठी से एक दल यहां पहुंचेगा, जो विमान हादसे की जांच करेगा। हादसा बालाघाट जिले के किरनापुर की भक्कुटोला की पहाड़ी पर हुआ। पढ़ें पूरी खबर...

बाड़मेर में MiG क्रैश, दोनों पायलट शहीद:आधा किलोमीटर तक फैला विमान का मलबा

राजस्थान में बाड़मेर के भीमड़ा गांव में गुरुवार रात 9 बजकर 10 मिनट पर वायु सेना का एक फाइटर जेट MiG-21 बायसन (ट्रेनर एयरक्राफ्ट) क्रैश हो गया। इसमें आग लग गई और मलबा करीब आधा किलोमीटर के दायरे में बिखरा गया। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हादसे के बाद घटनास्थल पर विमान के मलबे में आग लगी हुई है। पढ़ें पूरी खबर...