सैलानियों को साफ नजर आएगा हनुमान चौराहा:नगर परिषद ने ठेले वालों के अतिक्रमण हटाकर ट्रैफिक किया दुरुस्त

जैसलमेर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जैसलमेर। हनुमान चौराहे पर अतिक्रमण हटाते कर्मचारी। - Dainik Bhaskar
जैसलमेर। हनुमान चौराहे पर अतिक्रमण हटाते कर्मचारी।

जैसलमेर के हनुमान चौराहे पर बेतरतीब खड़े हाथ ठेले वालों और फास्ट फूड वालों पर नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए उन्हें वहां से हटाया। शहर के सबसे बिजी हनुमान चौराहे को साफ सुथरा बनाए रखने तथा हाथ ठेले वालों और फास्ट फूड वालों द्वारा फैलाए जा रहे कचरे की समस्या को खत्म करने के लिए अभियान चलाया गया। शनिवार को नगर परिषद आरओ पवन कुमार के नेतृत्व में टीम ने हनुमान चौराहे पर बड़ी संख्या में खड़े ठेले और फास्ट फूड के ठेलों पर कार्रवाई कर उनको मुख्य चौराहे से हटाया।

हनुमान चौराहे पर मौजूद नगर परिषद की टीम
हनुमान चौराहे पर मौजूद नगर परिषद की टीम

ट्रेफिक जाम और कचरे की समस्या से मिलेगी निजात

नगर परिषद आरओ पवन कुमार ने बताया कि हनुमान चौराहा शहर का सबसे बड़ा चौराहा है और कई सैलानी यहां आते हैं, मगर पिछले लंबे समय से हाथ ठेले वालों, रेहडी वालों और फास्ट फूड वालों ने चौराहे पर जगह जगह कब्जा करके अपना समान बेचा जा रहा था। हाथ ठेले और रेहडी वालों की तरफ से चौराहे पर भीड़ कर ट्रैफिक जाम की स्थिति तो बना ही रहे थे साथ ही कचरे के ढेर भी लगा रहे थे जिससे हनुमान चौराहे की ख़ूबसूरती खराब हो रही थी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने सख्त कारवाई के निर्देश देते हुए हनुमान चौराहे को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए सबको हटाकर किसी और जगह लगाने कि बात कही। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इस कारवाई को आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि यहां आने वाले सैलानियों को दिक्कत नहीं आए।