जल स्वावलंबन को लेकर सरकारें प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च कर लोगों को जल बचाने के लिए जागरुक करने का काम कर रही है, लेकिन मायलावास में जलदाय विभाग के ठीक सामने मात्र 20 कदम दूरी पर पिछले 6 माह से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ ही बह रहा है। इससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मायलावास गांव के मध्य स्थित सीसी रोड के करीब मुख्य चौहटे पर प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है, इससे कीचड़ और दलदल का जमाव हो गया है। बहते पानी के पास मायलावास ग्राम पंचायत व राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल स्थित है। जहां 700 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है, ऐसे में स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों व लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पाइपलाइन लाइन लीकेज के कारण बहते पानी, गोर का चौक में जलभराव और कीचड़ के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई माह से व्यर्थ बहते पानी के कारण लोगों का आवागमन दूभर हो गया है, लेकिन जलदाय विभाग के ठीक सामने बह रहे व्यर्थ पानी को रोकने के लिए विभागीय कार्मिक ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.