एसबीके कॉलेज में गांधी वीक का समापन:गांधी के जीवन पर प्रश्नोत्तरी कॉम्पिटिशन, युवाओं ने जीते इनाम

जैसलमेर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जैसलमेर। एसबीके कॉलेज में गांधी सप्ताह कार्यक्रम में उम्मेद सिंह तंवर। - Dainik Bhaskar
जैसलमेर। एसबीके कॉलेज में गांधी सप्ताह कार्यक्रम में उम्मेद सिंह तंवर।

जैसलमेर में महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी वीक में कई प्रोग्राम हुए। जिला अहिंसा प्रकोष्ठ की ओर से एसबीके कॉलेज में शनिवार को गांधी जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। कॉम्पिटिशन में बड़ी संख्या में कॉलेज के स्टूडेंट ने हिस्सा लिया। जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों से युवा पीढ़ी को रुबरू करवाने के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया।

उन्होंने कहा कि गांधी जी हर दौर में रेलेवेंट हैं। उनका जीवन हमारे लिए मोटिवेट करने वाला है। उनके सत्य, अहिंसा, ट्रस्टीशिप और ग्राम स्वराज के सिद्धांत हर कालखंड में रेलेवेंट रहेंगे। आज पूरी दुनिया मान रही है कि विश्व में शांति का एकमात्र रास्त गांधी दर्शन ही है। उन्होंने प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं देकर इनाम बांटे।

प्रश्नोत्तरी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेते कॉलेज स्टूडेंट
प्रश्नोत्तरी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेते कॉलेज स्टूडेंट

गांधी साहित्य पढ़ें युवा
उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है। उन्हें महात्मा गांधी पर लिखा गया साहित्य का जरूर पढ़ना चाहिए और उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा जीवन में अनुशासन और समय का सदुपयोग करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि अगर हम स्टूडेंट जीवन से ही गांधी के सिद्धांतों के अनुसार जीवन जीना शुरू कर दें, तो हमारी सफलता तय है। जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के सह संयोजक रूप चंद सोनी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अहिंसा निदेशालय को बनाकर गांधी के विचारों को सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए जो प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है। उन्होंने गांधी सप्ताह में आयोजित किए गए कार्यक्रमों के बारे में बताया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रमेश कुमार का स्थान
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बीए सेकेंड ईयर के रमेश कुमार पहले, बीए सेकेंड ईयर की कुमारी धनु सोनी सेकेंड और तीसरे स्थान पर बीए फ़र्स्ट ईयर के छात्र विक्रम कुमार रहे। ये तीनों विजेता एसबीके कॉलेज के ही स्टूडेंट है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संयोजन ममता शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रिंसिपल अशोक कुमार दलाल, गांधी विचारक राधे श्याम कल्ला, महाविद्यालय के प्रोफेसर और स्टूडेंट मौजूद रहे।