रोड के बीच में खड़े पेड़ से टकराया बाइक सवार:फलसूंड रोड पर हुआ हादसा, सिर में गंभीर चोट आने से जोधपुर हायर सेंटर रेफर

पोखरण5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पोखरण के फलसूंड रोड पर शुक्रवार की रात्रि में एक बाइक सवार बाइक से स्लिप होकर सड़क के बीचो-बीच लगे पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया उसे गंभीर अवस्था में पोकरण के उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसके सिर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर जोधपुर रेफर किया। जानकारी के अनुसार रावल राम पुत्र भंवर लाल प्रजापत निवासी पोकरण

फलसूंड रोड पर अपनी बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान अचानक बाइक स्लिप हुई और सड़क में बीचों बीच लगे पेड़ से टकराकर जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया।

घायल युवक को राहगीरों ने निजी वाहन से पोकरण के उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक वेद प्रकाश पालीवाल व चिकित्सा कर्मियों ने उसका प्राथमिक उपचार किया एवं सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसको तत्काल जोधपुर रेफर किया गया ।

खबरें और भी हैं...