पोखरण क्षेत्र मदासर गांव में शुक्रवार से शुरू हुए नवनिर्मित राधाकृष्ण मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक आयोजन के तहत दूसरे दिन शनिवार नव निर्मित मूर्तियों को फलाधिवास, घृताधिवास और सायनाधिवास करवाया गया।
सभी पीठो की पूजा अर्चना
मंदिर में मूर्तियों प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन वहां स्थापित नवग्रह, षोडश मात्रिका, ब्रह्मा पीठ सहित सभी पीठो की पंडित रामेश्वर छंगाणी, पपसा पुरोहित और ताराचंद पुरोहित ने वेद मंत्रों से पूजा अर्चना की।
ग्रामीणों में उत्साह
मदासर गांव में नव निर्मित राधा कृष्ण मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों के काफी उत्साह है। सभी ग्रामीण सुबह से लगाकर शाम होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर उत्साह के भाग ले रहे हैं।
रविवार को होगी पूर्णाहुति
आचार्य पंडित ओझा ने बताया कि राधा कृष्ण मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन चल रहा है रविवार को मूर्तियों की विधि विधान से स्थापना के बाद वैदिक क्रम के अनुसार हवन का आयोजन कर पूर्णाहुति के बाद प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.