भीनमाल में इंद्र देव हुए जमकर मेहरबान:63 एमएम बारिश हुई दर्ज, 2017 के बाद आज तक नहीं भरा बालसमंद बांध

भीनमाल7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भीनमाल में सोमवार रात को रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। वही आज सुबह 8 बजे तक 63 एमएम बारिश दर्ज की गई। सोमवार को दिन भर बादलों का जमघट लगा हुआ था, जिससे उमस से गर्मी भी बढ़ गई थी, इसके बाद रात्रि में रुक रुक कर बारिश दौर जारी रहा।

आरआई चंद्र प्रकाश सेन ने बताया कि मंगलवार सुबह 1 घंटे तक तेज बारिश हुई, जो सवेरे तक जारी रही। इस दौरान 63 एमएम बारिश दर्ज हुई, अब तक भीनमाल में 494 एमएम बारिश हो चुकी है। किसानों का कहना है कि रुक-रुक कर हो रही बारिश फसलों के लिए अच्छी साबित होगी।

बालसमंद बांध अब भी है खाली
सहायक अभियंता अब्दुल हमीद ने बताया कि बालसमंद बांध की कुल भराव क्षमता 2 मीटर तक है, लेकिन इस बार गेज तक भी पानी नहीं पहुंच पाया है। अब तक हुई बारिश के बाद सिर्फ गड्ढे भरे हुए हैं। वर्ष 2015 व 17 में हुई भारी बारिश के बाद बांध 2 मीटर तक भर गया था। पिछले साल साविधर से आने वाली नहर की सफाई करवाई थी, जिसके बाद थोड़ा पानी पहुंच रहा है।

खबरें और भी हैं...