नरसाणा में भजन संध्या का हुआ आयोजन:कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की दी प्रस्तुति, आज लगेगा चंडी नाथ महादेव मंदिर में मेला

भीनमाल12 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

नरसाना गांव में एक शाम शीतला माता के नाम भजन संध्या का आयोजन सोमवार रात में हुआ। भजन संध्या में क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।

इस दौरान नरसाना सहित आसपास के गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भजन संध्या में कलाकार कृष्ण राजपुरोहित एंड पार्टी एवं सगन देवासी एंड पार्टी द्वारा शीतला माता जय हो तेरे दरबार की.., शीतला माता मेरे घर आना जैसे मधुर भजनों का श्रद्धालुओं ने आनंद लिया। इस दौरान तरुण पाली द्वारा झांकी की प्रस्तुति दी गई। आज मंदिर परिसर में महा प्रसादी का आयोजन भी होगा

चंडी नाथ महादेव मंदिर में मेला आज

शहर के चंडी नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में शीतला माता मंदिर में मेले का आयोजन मंगलवार को दिन भर होगा। जिसमें भीनमाल सहित आसपास के गांव से भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।

खबरें और भी हैं...