भीनमाल शहर सहित क्षेत्र में मंगलवार को शीतला सप्तमी पर्व धूमधाम से मनाया। क्षेत्र के शीतलामाता मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हुआ,जो देर दोपहर तक जारी रहा। मंदिर में दिनभर माता के जयकारें गूंजते रहे। महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजधज कर ठंडे व्यजनों की प्रसादी के साथ मंदिर पहुंची। उन्होंने मंदिरों में शीतला माता की पूजा-अर्चना कर प्रसादी चढ़ाकर मन्नत मांगी।
पर्व को लेकर शहर के चण्डीनाथ महादेव मंदिर में मेले का आयोजन हुआ। मेले के हाट बाजार में महिलाओं ने बच्चों के साथ खरीदारी की और आइस्क्रीम व चाट का लुत्फ उठाया। मेले को लेकर चण्डीनाथ मंदिर परिसर में हेड कास्टेबल भरतसिंह के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा। शीतला सप्तमी पर्व को लेकर मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। इस दौरान श्रीमाली समाज द्वारा नवीन टिपणा का वाचन भी किया गया। इसी तरह मुदतरा सिली व भादरड़ा गांव में शीतला सप्तमी पर्व को लेकर शीतलामाता मंदिर में मेले का आयोजन हुआ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.