भीनमाल के नजदीकी तवाव गांव में श्री ठाकुर जी, रामदेव जी एवं गुरुदेव रविनाथ जी के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज आज सोमवार से हुआ। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शिरकत करेंगी।
महोत्सव के पहले दिन आज गणपति पूजन, मंडप पूजन कुटीर हवन का आयोजन हुआ। शाम को आरती और रात को भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें गायक कलाकार मनीष परिहार एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। द्वितीय दिवस के तहत अग्नि स्थापना, प्रधान हवन, विष्णु हवन, लघु रूद्र एवं रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या में संत कन्हैयालाल कौशल्या एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
तृतीय दिवस के तहत बुधवार को जल यात्रा, नवकारसी एवं रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें ओम प्रजापत एंड सोनू सिसोदिया एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। चतुर्थ दिवस के तहत नवकारसी बंदोला, दोपहर को गरबा पुष्पा बारोट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कलाकार गीताबेन रबारी गुजरात द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
महोत्सव के अंतिम दिन प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में संपन्न होगी। इसी दिन मूर्ति प्रवेश स्थापना, कलश की स्थापना, अमर ध्वजा की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुटी, फले चुनरी महा प्रसादी एवं संत महात्माओं का बहुमान किया जाएगा। महोत्सव को लेकर तवाव सहित आसपास के गांव में उत्साह का माहौल है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.