बाल गोपाल और यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ:मुख्यमंत्री ने वर्चुअली किया, जिला स्तरीय अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियां

जालोर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल गोपाल योजना और मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया। - Dainik Bhaskar
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल गोपाल योजना और मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल गोपाल योजना और मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया। योजना का शुभारंभ जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर वर्चुअल माध्यम से राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर किया गया। जालोर में जिला कलेक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से योजनाओं का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रमों के सफल आयोजन की समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं के लिए जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी को प्रभारी और जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा को सहप्रभारी और ब्लॉक स्तर पर संबंधित उपखंड अधिकारी को प्रभारी और विकास अधिकारी पंचायत समिति और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि योजना का उद्देश्य प्रदेश के हर स्टूडेंट्स को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इसके लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण और मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, मुख्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टीआर मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा श्रीराम गोदारा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।