जिला मुख्यालय स्थित जिला कारागृह का कलेक्टर निशांत जैन और एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला की ओर से सोमवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियों से जेल में हो रही समस्या के बारे में जानकारी ली। वहीं साथ ही बंदियों के भोजन एवं रहने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। बीमार बंदियों के उपचार के लिए कारागृह में चिकित्सा व्यवस्था के संबध में जानकारी ली। जेल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था सही बनाए रखने के लिए आजेश दिए। जेल उपाधीक्षक हडवन्त सिंह ने बताया कि कलेक्टर और एसपी दोनों निरीक्षण के दौरान कारागृह की व्यवस्थाओं से संतुष्ट रहे। इसके साथ ही जिला कारागृह में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। इस अवसर पर डॉ. सुरेन्द्र कुमार चौधरी, मो. इरफान, मुख्य प्रहरी प्रेमचन्द प्रजापत, कानाराम एवं आर.ए.सी हैड कांस्टेबल लादूराम, प्रहरी हेमचन्द डूडी, रतनलाल, रणजीत, मुन्नाराम, दिनेश एवं महिला प्रहरी ग्यारसी, आर.ए.सी कांस्टेबल अग्रेन्द्र एवं जगदीश आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.