सायला उपखंड के गोशाला संचालकों ने दिनों दिन बढ़ती चारे की कीमत समेत कई मांगों को लेकर एसडीएम सूरजभान बिश्नोई को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में गोशाला संचालकों ने एसडीएम से कहा कि वर्तमान महंगाई के दौर में चारे की कीमत बढ़ने से गोशालाएं संकट से जूझ रही हैं। ऐसे में जो अनुदान त्रैमासिक के हिसाब मिल रहा है उसे एक साथ दिया जाए।
इसके अलावा गोशाला संचालकों ने गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने, आवारा पशुओं के लिए जिला स्तर पर अलग से गोशाला खोलने, गोशाला के पास पड़ी गोचर भूमि को गोशाला के नाम से आवंटित करने, ग्वालों को राज्य सरकार द्वारा तनख्वाह का भुगतान करने और गोशालाओं में बिजली का बिल राज्य सरकार द्वारा वहन करने की मांग की गई है।
एसडीएम को ज्ञापन देते किशनसिंह सिराणा, कन्हैयालाल त्रिवेदी ओटवाला, भूराराम पुरोहित सायला, उगमसिंह, भबुतमल वीराणा, मंगलसिंह वीराणा, वागाराम दहिवा, रायमलराम जालमपुरा, बलवंतसिंह सांगाना, सोनाराम चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.