पिस्टल दिखाकर गहने और 1.30 लाख नकदी लूटी:आधी रात को घर में घुसे 3 नकाबपोश बदमाश, ज्वेलर और नौकर के हाथ-पैर बांधे

जालोर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

जालोर जिले के सरवाना में पिस्टल दिखाकर लूट का मामला सामने आया है। चोरों ने घर में सो रहे मकान मालिक और नौकर को पिस्टल के दम पर बंधक बनाया और फिर घर में अलमारी में रखे गहनों सहित 1 लाख 30 हजार रुपए नकदी ले गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

पीड़ित जांवताराम जैन ने बताया कि वह अपनी पत्नी और नौकर आमद खान के साथ अपने पुश्तैनी मकान में रहता है। उसकी पत्नी किसी काम से मुंबई गई है। शुक्रवार रात को वह और नौकर घर में सो रहे थे। रात 12:30 बजे 3 नकाबपोश बदमाश घर में घुसे। इस दौरान आवाज होने पर वह और नौकर जागे तो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उनके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उन्होंने घर में रखी अलमारियों के लॉक तोड़कर गिरवी आए सोने-चांदी के गहनों समेत 1 लाख 30 हजार रुपए ले गए। आरोपी उनका मोबाइल भी ले गए। घर से लूट गए गहनों की जानकारी उनकी पत्नी के आने के बाद ही पता चल पाएगी। सरवाना थानाधिकारी किशनाराम ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।