जालोर में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंगलवार को जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने स्वास्थ्य भवन में सभी कर्मचारियों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटी बचाओ की शपथ दिलाकर आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को रवाना किया।
सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र और सोनोग्राफी सेंटर पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिये आमजन को जागरूक किया गया। साथ ही कन्या भ्रूण हत्या, भ्रूण लिंग परिक्षण जैसे जघन्य अपराध को नहीं करने और अपने निकटजनों को इस संबध में जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। सीएमएचओ ने बताया कि जिला मुख्यालय पर प्रचार वाहन के माध्यम से आमजन को गर्भस्थ शिशु की लिंग जांच नहीं करवाने एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने तथा पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत मुखबिर योजना के बारे में जानकारी प्रसारित कर आमजन को जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुखबिर योजना के तहत भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त व्यक्तियों, केन्द्रों के बारे में सत्य सूचना पर 3 लाख रुपए तक प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। मुखबिर योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त सूचना पर सफल डिकॉय कार्रवाई होने पर प्रकरण पंजीबद्व होने के तुरंत बाद मुखबिर को 50 हजार, गर्भवती महिला को 50 हजार और गर्भवती महिला के सहयोगी को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि तथा दूसरी किस्त कोर्ट में अभियोजन पक्ष के बयान के बाद मुखबिर का 50 हजार, गर्भवती महिला को 1 लाख और गर्भवती महिला के सहयोगी को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है। डिकॉय कार्रवाई में शामिल लोगों की पहचान गोपनीय रखी जाती है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.