जिले में मंगलवार को शीतला सप्तमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जालोर जिला मुख्यालय पर आयोजित शीतला माता मेले में जालोर शहर सहित आस पास के सभी गांवों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। मेला ग्राउंड में लोग ही लोग नजर आ रहे थे। मेले में सभी प्रकार के झूले लगे, जिसमें पूरे दिन महिला, पुरुष, बच्चे सभी की झूलों के आस-पास भीड़ रही। सुबह से शाम लोगों ने झूलों और मेले का लुत्फ उठाया।
महिलाओं ने शीतला माता को ठंडे भोजन का भोग लगाया। सिरे मंदिर रोड पर नगर परिषद जालोर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतला सप्तमी का मेला आयोजित किया गया। इसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने शीतला माता मंदिर में दर्शन कर खुशहाली की कामना की। शीतला सप्तमी के मेले में सज धज कर पहुंचे लोगों ने झूलों का लुत्फ उठाया इसके साथ ही मेले में लगी दुकानों से खरीदारी की।
शीतलामाता के मंदिर में सुबह से ही दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। शाम को भी कभी संख्या में दर्शन करने के लिए पहुंचे। बुधवार को भी मेले का आयोजना किया जाएगा। सोमवार शाम को कलेक्टर डॉ. निशांत जैन और नगर परिषद सभापति की मौजूदगी में सायंकाल के समय मेला मैदान में ध्वजारोहण कर विधिवत रूप से शीतला माता के मेले का शुभारंभ किया गया था।
पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा
मेले में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहा। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला परिसर में निगरानी की गई। सायला उपखंड के बोरवाड़ा गांव में भी शीतला सप्तमी पर भव्य मेला का आयोजन हुआ। कई गांवों से श्रद्धालु चेचक निवारण की देवी मां शीतला का आशीर्वाद लेने आए। भक्तों ने माता को गुड़ एवं ठंडे भोजन का भोग देकर परिवार में खुशहाली की के लिए कामना की। इस दौरान वहा जालोर की सुप्रसिद्ध थांकना शैली में गैर नृत्य का आनंद लिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.