जालोर में बुधवार को जिला परिषद सभागार में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसआर 2023 और मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के कार्य में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 40 बीएलओ और सुपरवाइजरों और स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।
जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) दौलतराम चौधरी ने कहा कि भारत में पहले सामंतवादी शासन प्रणाली, राजतंत्रात्मक शासन प्रणाली जैसी अलग-अलग शासन प्रणाली थी। उसमे आम आदमी कोई भी फैसला नहीं ले सकता था, लेकिन अब लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में आम व्यक्ति के पास सरकार बनाने की शक्ति है। इसके साथ ही उन्होंने वोट के अधिकार के महत्व के बारे में बताया।
एसडीएम ने बताया कि 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम रखी गई। एसडीएम ने जिला स्तरीय समारोह के दौरान निर्वाचन और मतदाता पंजीकरण संबंधी जानकारी दी। साथ ही एसएसआर 2023 और मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के कार्य में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजरों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में जालोर एसडीएम दौलत राम चौधरी, तहसीलदार पारसमल राठौड़, शिक्षा विभाग से भेराराम चौधरी, नायब तहसीलदार गेनाराम मेघवाल, कानूनगो से पुखसिंह भाटी सहित जिले के सभी बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.