संविदा पर अब भर्तियों की प्रक्रिया का दौर शुरू हो गया है। अब सरकार की सबसे बड़ी योजना इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भी संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति करने की है। रविवार को इसको लेकर पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। सहायक अध्यापक लेवल-1 सहायक, अध्यापक लेवल-2 के अंग्रेजी व गणित विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति संविदा पर की जाएगी।
प्रदेश में करीब 9712 पदों पर होने वाली इस भर्ती में अभ्यर्थी को 16900 का मानदेय दिया जाएगा। इसके लिए रीट अनिवार्य होगी। वहीं शैक्षिक व सहशैक्षिक योग्यता के अंक जुड़ेंगे। वहीं 9 साल की सेवा पूरी होने पर 29600 मिलेंगे। इस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों को लंबे समय से इंतजार था। 31 जनवरी से लेकर 1 मार्च तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
पहले होने वाली भर्ती कर दी गई थी निरस्त: इससे पहले सरकार ने संविदा पर शिक्षक लगाने को लेकर 22000 से 30000 तक के मानदेय पर भर्ती प्रक्रिया की योजना बनाई थी घोषणा भी हो गई थी। प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी लेकिन बाद में कई जगह शिकायत मिलने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया।
इसमें स्कूलों में 1 से लेकर 4 घंटे तक की पढ़ाई इन शिक्षकों को करवानी थी और इसी आधार पर उन्हें वेतन दिया जाना था। लेकिन भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने से बेरोजगारों को काफी बड़ा झटका लगा।
मानदेय - मकान किराया, भत्ता सहित कोई विशेष वेतन नहीं मिलेगा
संविदा पर प्रतिमाह 16900 रुपए 9 वर्ष की सेवा पूरी करने पर सहायक अध्यापक लेवल प्रथम, व सहायक अध्यापक लेवल-द्वितीय (अंग्रेजी / गणित) को 29600 रु मिलेंगे। 31 जनवरी से 1 मार्च तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन सामान्य वर्ग व क्रीमिलेयर श्रेणी के लिए 100 रुपए फीस
सामान्य वर्ग व क्रीमिलेयर श्रेणी के ओबीसी व एमबीसी वर्ग : 100 रुपए ईडब्ल्यूएस व नॉन क्रीमिलेयर श्रेणी/ओबीसी : 70 व एससी/एसटी/सहरिया : 60 रुपए दिव्यांग : 60 रुपए
नॉन टीएसपी एरिया
(सहायक अध्यापक)
{लेवल-1-6670
{लेवल-2 (अंग्रेजी) : 1219
{लेवल-2 (विज्ञान): 1219
टीएसपी एरिया
(सहायक अध्यापक)
लेवल-1-470
लेवल-2 (अंग्रेजी) : 67
लेवल-2 (गणित) : 67
रीट अनिवार्य: किस में कितने % अंक चाहिए
अनारक्षित/सामान्य 60%
ईडब्ल्यूएस / ओबीसी / एससी/एसटी 55%
विधवा / परित्यक्ता / भूतपूर्व सैनिक 50% दिव्यांग 40% सहरिया 36%
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.