किडनैप-मारपीट का आरोपी बाड़मेर से गिरफ्तार:कंपनी ने नौकरी से निकाला था, सुपरवाइजर पर लाठी-डंडों से किया था हमला

जालोर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जालोर जिले की बिशनगढ़ पुलिस ने किडनैप और मारपीट के मामले में बागोड़ा थाने के वांछित अपराधी को बाड़मेर से गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar
जालोर जिले की बिशनगढ़ पुलिस ने किडनैप और मारपीट के मामले में बागोड़ा थाने के वांछित अपराधी को बाड़मेर से गिरफ्तार किया है।

जालोर जिले की बिशनगढ़ पुलिस ने बागोड़ा थाने के वांछित अपराधी को बाड़मेर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नौकरी से निकाले जाने के बाद कंपनी के सुपर वाइजर को किडनैप कर मारपीट की थी।

बिशनगढ़ थानाधिकारी शिवराज सिंह के नेतृत्व में बिशनगढ़ हेड कॉन्स्टेबल विशनसिंह और बागोड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल डूंगराराम सहित पुलिस टीम ने थाने के वांछित आरोपी छाजाला निवासी हेमाराम पुत्र जोधाराम को बाड़मेर के चवा से गिरफ्तार किया है। आरोपी बागोड़ा थाने में किडनैप और मारपीट करने के मामले में फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

7 सितंबर को जियो टॉवर में सर्विस का काम करने वाली एक कंपनी के सुपर वाइजर सुरेश कुमार ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया था कि हेमाराम बागोडा एरिया में टावरों की देखभाल का काम करता था। उसने हमारे टावरों से 900 लीटर डीजल और दो जनरेटर की बैटरियां चुराकर बेच दी थी, जिसके बाद हेमाराम को नौकरी से निकल दिया। इसके बाद हेमाराम ने 10 से 15 लोगों के साथ रास्ता रोककर सुरेश की गाड़ी को टक्कर मार दी। सुरेश को किडनैप कर सुनसान जगह पर ले गए, जहां अजहकदिन, बालकिशन और मोतीसिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया था। इसके बाद सुनसान जगह पर छोड़ दिया था।