चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार:दुकान के बाहर से दिया था वारदात को अंजाम

जालोर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ बाइक चोर को गिरफ्तार किया है।

जालोर जिले की बिशनगढ़ थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की। युवक ने दुकान के बाहर से बाइक चोरी की थी।

बिशनगढ़ थानाधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि ओटवाला (सायला) निवासी नरपतलाल पुत्र रामाराम सोनी ने 8 जनवरी को जालोर कोतवाली पुलिस थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि उम्मेदाबाद (गोल) मैन बस स्टैंड पर स्थित दुकान के बाहर दोपहर को अपनी बाइक खड़ी कर दुकान के अन्दर चला गया। दोपहर के करीब 4 बजे के आस-पास बाहर आया तो बाइक गायब मिली।

मामले में कार्रवाई करते हुए बिशनगढ़ पुलिस ने उम्मेदाबाद निवासी हरीराम (23) पुत्र भेराराम देवासी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में अन्य बाइक चोरी के मामलों में भी कोई खुलासा हो सकता है।