चंडीसा राव समाज का तेरहवां सामूहिक लगन समाराेह पालनपुर में आयोजित किया गया। जिसमें गुजरात एवं राजस्थान प्रांत के समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। समूह लग्न अध्यक्ष कृष्ण भाई कलाधि धुमबड़िया ने बताया कि विवाह में कुल 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, जिनको समाज के अग्रणियों ने आशीर्वाद प्रदान किया। इसमें समाज विकास को लेकर भी चर्चा की गई।
समारोह को अर्जुन सिंह जसवंतपुरा ने संबोधित करते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज को आह्वान किया। दलपत भाई ने अपने संबोधन में समाज को एकजुट होकर आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पोपट भाई, जयन्ती भाई, महेंद्र सिंह भादरडा, शैतान सिंह भाटवास, नरपत सिंह कोमता, ललित भाई रामसीन, दीप सिंह जालोर, अमरसिंह मोहबत नगर सहित अनेक प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.