जालोर जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने 25 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिए एरिया और जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव के लिए लाछीवाड़ और सुरावा ग्राम पंचायत में जसवंतपुरा उपखण्ड मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह को एरिया मजिस्ट्रेट और रानीवाड़ा तहसीलदार रामलाल को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि सरनाऊ पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 में पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव के लिए लाछीवाड़ और सुरावा ग्राम पंचायत में जसवंतपुरा उपखण्ड मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह को एरिया मजिस्ट्रेट और रानीवाड़ा तहसीलदार रामलाल को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पंचायतीराज संस्थाओं में सरपंच और वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उपचुनाव के तहत आहोर पंचायत समिति की काम्बा और सेदरिया बालोतान के लिए आहोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह को एरिया मजिस्ट्रेट और आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी को जोनल मजिस्ट्रेट, जालोर पंचायत समिति की आकोली और देवकी ग्राम पंचायत के लिए जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट दौलतराम चौधरी को एरिया और जालोर तहसीलदार पारसमल राठौड़ को जोनल मजिस्ट्रेट, भीनमाल पंचायत समिति की कोरा और नोहरा ग्राम पंचायत के लिए भीनमाल उपखण्ड मजिस्ट्रेट जवाहरराम चौधरी एरिया और भीनमाल तहसीलदार रामसिंह राव को जोनल मजिस्ट्रेट, बागोड़ा पंचायत समिति की कुका, सोबड़ावास, वाडाभाडवी और कावतरा ग्राम पंचायत के लिए बागोड़ा उपखण्ड मजिस्ट्रेट सूरजभान विश्नोई को एरिया और बागोड़ा तहसीलदार चमनलाल को जोनल मजिस्ट्रेट, जसवंतपुरा पंचायत समिति की सावीधर ग्राम पंचायत के लिए रानीवाड़ा उपखण्ड मजिस्ट्रेट कुसुमलता चौहान को एरिया और जसवंतपुरा नायब तहसीलदार आसुराम को जोनल मजिस्ट्रेट और चितलवाना पंचायत समिति की हाडेचा, सेसावा और गोमी के लिए सांचौर तहसीलदार रामस्वरूप को एरिया और चितलवाना तहसीलदार रायमल चौधरी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.