जालोर में नर्मदा नहर परियोजना के सिंचित क्षेत्र में रबी सीजन 2022-23 में आगामी 1 महीने के लिए नहरों में जल वितरण निर्धारित बाराबंदी के अनुसार किया जाएगा।
नर्मदा नहर परियोजना के एसई श्रीफल मीणा ने बताया कि बाराबंदी के अनुसार 23 नवंबर को सुबह 6 बजे से 30 नवंबर को 6 बजे तक सांचौर लिफ्ट वितरिका, जैसला वितरिका, वांक वितरिका, बालेरा वितरिका, इसरोल वितरिका व रतौड़ा वितरिका का संचालन किया जाएगा। 1 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 8 दिसंबर को सुबह 6 बजे तक गांधव वितरिका, भदराई लिफ्ट वितरिका, केरिया वितरिका, माणकी वितरिका, भीमगुड़ा वितरिका व पनोरिया लिफ्ट वितरिका का संचालन किया जाएगा।
इसी प्रकार 8 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 15 दिसंबर को सुबह 6 बजे तक रतौड़ा वितरिका, इसरोल वितरिका, बालेरा वितरिका, वांक वितरिका, जैसला वितरिका व सांचौर लिफ्ट वितरिका का संचालन किया जाएगा। इसी तरह 16 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 23 दिसंबर को सुबह 6 बजे तक पनोरिया लिफ्ट वितरिका, भीमगुडा वितरिका, माणकी वितरिका, केरिया वितरिका, भदराई लिफ्ट वितरिका व गांधव वितरिका का संचालन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ज्यादा पानी मिलने की स्थिति में 23 से 30 नवंबर तक भदराई लिफ्ट वितरिका, गांधव वितरिका व केरिया वितरिका, 1 से 8 दिसम्बर तक रतौड़ा वितरिका, इसरोल वितरिका व बालेरा वितरिका का संचालन किया जाएगा। इसी तरह 8 से 15 दिसंबर तक पनोरिया लिफ्ट वितरिका, भदराई लिफ्ट वितरिका व भीमगुडा वितरिका और 16 से 23 दिसंबर तक सांचौर लिफ्ट वितरिका, जैसला वितरिका और वांक वितरिका का संचालन किया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.