रानीवाड़ा के जसवंतपुरा पुलिस ने जानलेवा हमले के दो आरोपियों को त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
थानाधिकारी मनीष सोनी ने बताया की पिछले दिनों चाकू से जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी पहाड़पुरा निवासी लक्ष्मण उर्फ श्रवण पुत्र सफेदाराम मेघवाल को 5 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था। दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर था।
पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया। बावजूद इसके, शातिर आरोपी ने पुलिस को चकमा देने का खूब प्रयास किया। आखिरकार जसवंतपुरा पुलिस ने सूरत से पहाड़पुरा निवासी नागजीराम पुत्र प्रतापाराम मेघवाल को दस्तयाब करने में कामयाब हुई।
शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में एएसआई मूलाराम, एचसी राणाराम व कांस्टेबल मंगलाराम की अहम भूमिका रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.