सूने मकान से 5 किलो चांदी और ₹10 हजार चोरी:पड़ोसी के जागने पर हाथों में सरिये लेकर आए बदमाश भाग छूटे

रानीवाड़ा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रानीवाड़ा कस्बे में एक और चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। कस्बे के धर्माराम नगर में सोनी के घर से बदमाशों ने मंगलवार रात को 5 किलो चांदी और 10 हजार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पुलिस अपने सोर्स के साथ जांच में जुट गई है।

थानाधिकारी सवाईसिंह राठौड़ ने बताया कि भीनमाल मार्ग पर स्थित धर्माराम नगर में बोहरा निवास के सामने ललित चौथमल सोनी का परिवार शादी में गया हुआ था। बंगले के पहले माले पर एक किराएदार भी रहता है। बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश रात 11 बजे बाद मुख्य दरवाजा तोड़कर मकान के अंदर घुसे। बदमाशों के हाथ में लोहे के सरिये भी थे। मकान मालिक का परिवार शादी में गया हुआ था। रात को आवाज होने पर किराएदार ने फोन लगाकर मकान मालिक की लोकेशन पूछी तो उन्होंने शादी में होना बताया। इसके बाद किराएदार के शोर शराबा करने पर चोर माल सिमेट कर भाग गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसी वीडीओ भाणाराम बोहरा, डॉ. किर्ती जोशी ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ललित सोनी ने बुधवार शाम को रिपोर्ट दर्ज करवाकर 5 किलो ग्राहकों की चांदी और 10 हजार नगद चोरी होने की जानकारी दी है। पीड़ित ने बताया कि किराएदार की सजगता से सोने के काफी गहने चोरी होने से बच गए।

बता दें, 18 दिसंबर को जेतपुरा के प्रताप पुरोहित के फार्म हाउस से चोरों ने 3 किलों सोने के गहने चुराए थे। मुश्किल से चोरों को पकड़ा गया और अभी माल बरामदगी की कार्यवाही चल रही है। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच एएसआई हुसैनखां देख रहे है। उन्होंने आमजन से अपने घरों और दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, वहीं मामले की जांच की जा रही है।