सांचौर क्षेत्र के सिद्धेश्वर गांव के पास नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में विवाहिता के कूदने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया है। मामले में मृतका ममता के पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
मोबाइल और चप्पल से पहचान हुई
जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्रामीणों ने पुलिस थाने में सूचना दी कि नर्मदा नहर के किनारे एक मोबाइल, पानी की बोतल और महिला की चप्पल पड़ी है। जिसके बाद सांचौर पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में तलाश शुरू की। मोबाइल के आधार पर नहर में गिरने वाली महिला की पहचान धमाणा निवासी ममता पत्नी गणपत लाल बुनकर के रूप में हुई। इस दौरान सूचना पर परिजन भी मौके पहुंचे। दोनों पक्षों की मौजूदगी में शव की तलाश की गई, लेकिन सोमवार को शव नहर से बाहर नहीं निकल पाया। जिसके बाद मंगलवार को स्थानीय तैराकों की मदद से वापस शव की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर नहर से शव बाहर निकाला और राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जिसके बाद ससुराल और पीहर पक्ष के सहमति के बाद शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सुपुर्द किया। इस मामले को लेकर पति गणपत लाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि घर धमाणा से पीहर जाने का बोल कर ममता निकली थी, लेकिन नहर में कूद गई। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज करके सांचौर एसडीएम संजीव कुमार खेदर ने जांच शुरू कर दी।
देवर के थप्पड़ मारने की जानकारी भी आई सामने
नहर पर शव की खोजबीन के दौरान मृतका के पिता रामलाल ने बताया कि उसकी बेटी ममता की शादी दो वर्ष पूर्व पास के गांव धमाणा में हुई थी। सोमवार दोपहर उसका फोन आया कि उसके देवर विकास ने खाना बनाने में हुई देरी के कारण थप्पड़ मार दिया है। वहीं उसकी सास ने गाली और ताने दिए थे। उसके कारण आहत होकर नहर में कूद गई। लेकिन शाम को पीहर पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं करवाई गई। जिसके चलते पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसडीएम को दे दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.