अकलेरा के लिए जरूरी खबर:मरम्मत कार्य के चलते दो दिनों तक 4 घंटे बिजली सप्लाई रहेगी बंद

अकलेरा8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अकलेरा में मरम्मत व रख-रखाव कार्य के चलते दो दिनों तक 4 घंटे बिजली कटौती रहेगी। शनिवार और रविवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

अकलेरा विद्युत विभाग के सहायक अभियंता (जेपीडी) प्रवीण गुर्जर ने बताया कि 33 के.वी. फीडर अकलेरा व 33/11 के.वी. जी.एस.एस.पर दीपावली पूर्व मेंटेनेंस व ट्री कटिंग कार्य के चलते शनिवार 15 अक्टूबर व रविवार 16 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33/11 के. वी.जीएसएस अकलेरा व 33/11के. वी.जीएसएस अकलेरा-II से जुड़े समस्त क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।