अवैध हथियार के मामले में एक बदमाश गिरफ्तार:एक अवैध देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद कर एक बाइक जब्त

अकलेरा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

घाटोली थाना पुलिस द्वारा अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद कर प्रयुक्त में लिए जाने वाली बाइक को जब्त किया गया।

थाना प्रभारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि कॅवरपुरा घाटी पर अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान चुरैलिया रोड की तरफ से एक मोटरसाईकिल आती हुई नजर आई। बाइक पर सवार युवक नाकाबंदी को देख कर वापस मुड़ कर भागने लगा। जिसे मौजूद पुलिस टीम द्वारा डिटेन किया गया। युवक से पूछताछ में उसने अपना नाम मुकेश पुत्र रामसिंह जाति तंवर (25) साल निवासी मदनपुरिया का रहने वाला बताया। युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर बिना नम्बरी पल्सर बाइक को जब्त किया।

वही जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त युवक के खिलाफ घाटोली थाना सहित अन्य थानों में पहले से ही 6 अलग-अलग मामलों में प्रकरण दर्ज है।

खबरें और भी हैं...