झालावाड जिले के पिड़ावा में अंकुर अग्रवाल, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, पिड़ावा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
लोक अदालत बेंच अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, पिड़ावा संतोष कुमार मीणा, उपखण्ड अधिकारी, पिड़ावा व सदस्य, अहमद उल्ला खान, अधिवक्ता व चरण सिंह, सहायक अभियोजन अधिकारी की उपस्थिति में पक्षकारों के मध्य समझाइश कर राजीनामा का प्रयास किया गया।
पक्षकारों के मध्य लोक अदालत कि भावना से हुए राजीनामा के आधार पर न्यायालय में लंबित 73 प्रकरण, राजस्व मामलों के 1863 प्रकरण सहित प्रिलिटिगेशन के कुल 1866 प्रकरण, समझौता राशि कुल 1 लाख 81 हजार 142 रुपए समेत कुल 2088 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
लोक अदालत के सफल आयोजन में न्यायलयकर्मी प्रदीप सिंह जैन रीडर, अरुण जैन, सुरेशचंद शर्मा, नंदकिशोर, प्रवीण कुमार, विनोद शर्मा, अब्दुल रशीद, कमलेश कुमार, शहजाद खान व बार अध्यक्ष, महेंद्र जैन, सुभाष दांगी, मिथलेश टेलर अधिवक्तागण ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.