कल बंद रहेगा झालरापाटन:हिंदू संगठनों और सर्व हिंदू समाज ने किया आह्वान, व्यापारियों से की प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील

झालरापाटन9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उदयपुर में कन्हैया लाल व अमरावती उमेश कोहले की निर्मम हत्या के विरोध में सर्व हिंदू समाज व विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा कल झालरापाटन बंद का आह्वान किया गया है। संगठनों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कस्बा पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

साथ ही सभी व्यापारियों से अनुरोध किया गया है कि कल भी अपने-अपने दुकाने व प्रतिष्ठान सुबह से ही स्वेच्छा से बंद रखेंगे। सर्व हिन्दू समाज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व सभी व्यापारिक संगठनो की सर्वसम्मति से बंद का आह्वान किया गया है। संगठनों ने आम जनता से स्वैच्छिक बंद में अपना अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की।

खबरें और भी हैं...