उदयपुर में कन्हैया लाल व अमरावती उमेश कोहले की निर्मम हत्या के विरोध में सर्व हिंदू समाज व विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा कल झालरापाटन बंद का आह्वान किया गया है। संगठनों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कस्बा पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही सभी व्यापारियों से अनुरोध किया गया है कि कल भी अपने-अपने दुकाने व प्रतिष्ठान सुबह से ही स्वेच्छा से बंद रखेंगे। सर्व हिन्दू समाज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व सभी व्यापारिक संगठनो की सर्वसम्मति से बंद का आह्वान किया गया है। संगठनों ने आम जनता से स्वैच्छिक बंद में अपना अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.