सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रिजवान खान शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर झालरापाटन आए। इस दौरान उनके साथ में SWC मेम्बर जाहिद, हाफिज अनीस, जिला अध्यक्ष गुलाम रब्बानी और जिला सचिव आकिब साथ रहे।
बता दें कि रिजवान खान दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं और उनका यह और उनका झालरापाटन में पहला दौरा है। पहली बाल झालरापाटन आने पर एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। शहर में कई स्थानों पर उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मान दिया गया।
इसी मौके पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 51 लोगों ने एसडीपीआई की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में अनवर अन्नू मंसूरी, मोहम्मद शोएब शेख, राशिद पठान, तौकीर भट्टी, शाकिर अगवान, इमरान अहमद,अब्दुल रहमान भाई, असलम पठान,अशरफ़ खान, आमिर खान, फैजल मो. काशिफ़, आरिफ हुसैन, शाहरुख, शेहज़ाद, अनवर हुसैन, कलाम खान, अकील खान, आफताब खान,ताजमीर संजू अब्बासी शामिल है।
जिला अध्यक्ष गुलाम रब्बानी ने सभी नए मेम्बर्स को मुबारक बाद दी और प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा माला पहनाकर सदस्यता दिलवाई, अंत में नगर अध्यक्ष मोहम्मद पठान और नगर कमेटी मेम्बर्स ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.