झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र में रसूलपुरा में बारिश के चलते रविवार दोपहर एक मकान की कच्ची दीवार गिरने से एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। वहीं, उसका 3 वर्षीय छोटा भाई घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य शिव सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत रामपुरिया के रसूलपुरा गांव की मेघवाल बस्ती में दो भाई बहन घर के बाहर खेल रहे थे। लगातार हो रही बरसात के चलते उनके कच्चे मकान की दीवार दोपहर करीब 1 बजे अचानक ढह गई। इसमें अर्पिता (6) पुत्री मुकेश मेघवाल और उसका छोटा भाई अंकित (3) दीवार के मलबे में दब गए। दीवार के मलबे में दबने से अर्पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका भाई घायल हो गया, जिसे पिड़ावा अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अभाव में परिजनों ने एफआईआर तक नहीं करवाई। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका रिपोर्ट तैयार की। दीवार ढहने से बच्ची की मौत से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे पूर्व जनपद शिवसिंह, ग्रामीण शंकर सिंह, नाहर सिंह ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.