ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 350 लोगों पर कार्रवाई:2 दिन में 1 लाख 7 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला

झालावाड़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ट्रैफिक पुलिस ने 2 दिन में कार्रवाई कर 350 लोगों से 1 लाख 7 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला है।

झालावाड़ जिले में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक पुलिस ने 2 दिन में कार्रवाई कर 350 लोगों से 1 लाख 7 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला है।

ट्रैफिक पुलिस डीवाईएसपी श्योराजमल मीणा ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए लगातार जिले में पुलिस काम कर रही है। पुलिस टीम ने 23 और 24 जनवरी को जिलेभर में बिना हेलमेट पहने 30 बाइक सवार के चालान काटे। पुलिस ने सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 60 कार ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की। रॉग साइड वाहन चलाने पर 120, 140 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस झालावाड़ की ओर से भवानीमंडी रोड पर सिंघानिया टोल नाका के पास वाहनों पर 600 रिप्लेक्टर लगाकर 1500 वाहन ड्राइवरों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।