झालावाड़ जिले के पंचायत समिति डग के ग्राम पंचायत सुनारी के रोजगार सहायक को एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किश्त जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। एसीबी की टीम आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी कर रही है।
सोमवार को एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ इकाई ने कार्रवाई करते हुए अंतिम कुमार मीणा रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सुनारी को पीड़ित से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी ने एसीबी टीम को शिकायत दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किश्त जारी करने के एवज में अंतिम कुमार मीणा रोजगार सहायक 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है। जिस पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरवीजन में एसीबी की झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद टीम के ट्रैप कार्रवाई करते हुए अंतिम कुमार मीणा को परिवादी से रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिकायत से पहले ही परिवादी से 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि वसूल ली थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.