गणतंत्र दिवस के मौके पर 38 प्रतिभाओं का होगा सम्मान:कोटा से आई बम निरोधक दस्ते की टीम ने स्टेडियम का किया निरीक्षण

झालावाड़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गणतंत्र दिवस के मौके पर बेहतर कार्य करने वाले कुल 38 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

झालावाड़ में प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोगों में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। देशभक्ति से जुड़ी सामग्री खरीदने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली।

दुकानों पर दुपट्टे, मालाएं, कैप, वाहनों पर लगने वाले झंडे, हाथों में पहनने वाले बैंड सहित कई तरह की सामग्री बाजारों में बिकना शुरू हो गई है। दुकानदार रोहित ने बताया कि बुधवार को सुबह से ही बाजार में गणतंत्र दिवस से संबंधित जुड़ी सामग्रियों की बिक्री हो रही है।

बम निरोधक दस्ते की टीम ने जी मेहमी स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया।
बम निरोधक दस्ते की टीम ने जी मेहमी स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया।

गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से शिक्षा सहित सामाजिक क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य राजकीय कार्यालयों में बेहतर कार्य करने वाले कुल 38 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। कोटा से आई बम निरोधक दस्ते की टीम ने भी गणतंत्र दिवस पर जी मेहमी स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया।

खबरें और भी हैं...