जिला अस्पताल में अब 20 कमरों का कॉटेज वार्ड बनेगा। इससे यहां अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को राहत मिलेगी। काफी समय से यहां पर कॉटेज वार्ड के निर्माण की मांग चली आ रही थी। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में यह निर्णय हुआ। आरएमआरएस की पहली बैठक कलेक्टर डॉ.भारती दीक्षित की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। इसमें कई निर्णय हुए। झालावाड़ अस्पताल में कॉटेज वार्ड की काफी जरूरत है। यहां पर जिले के दूर दराज क्षेत्रों के साथ ही मध्यप्रदेश से भी मरीज आते हैं। कॉटेज वार्ड नहीं होने से काफी मरीज और उनके परिजन परेशान होते रहते हैं। यह समस्या यहां सालों से सामने आ रही है। इसी को देखते हुए अब आरएमआरएस की बैठक में कॉटेज वार्ड पर निर्णय हो पाया है। अस्पताल परिसर में ही स्थित जनऔषधी केंद्र और उपभोक्ता केंद्र और उनके ऊपर संचालित ब्वायज हॉस्टल की मरम्मत करवाई जाएगी। इन्हीं को फिर कॉटेज वार्ड के रूप में इनको काम में लिया जाएगा।
बैठक में योजनाओं पर भी की चर्चा
बैठक में आरएमआरएस कमेटी में नियमानुसार नियुक्ति, मुख्यमंत्री दवा, जांच योजना,निरोगी राजस्थान योजना के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शिव भगवान शर्मा, एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल, जनाना अस्पताल अधीक्षक डॉ. राधेश्याम मेहरा, अतिरिक्त अधीक्षक एसआरजी डॉ. साजिद खान, वरिष्ठ लेखाधिकारी साधुलाल लाल मीना, सहायक लेखाधिकारी श्यामलाल, संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष उदयभान सिंह, इंटरनेशनल इनरव्हील की अध्यक्ष विभा जैन मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.