बिना टेंडर काम कराना 2 कर्मचारियों को पड़ा महंगा:कलेक्टर ने जारी किए नोटिस, जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

झालावाड़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में बिना टेंडर कार्य कराना एक डॉक्टर और एक कर्मचारी को महंगा पड़ गया। - Dainik Bhaskar
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में बिना टेंडर कार्य कराना एक डॉक्टर और एक कर्मचारी को महंगा पड़ गया।

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में बिना टेंडर कार्य कराना एक डॉक्टर और एक कर्मचारी को महंगा पड़ गया। जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने डॉ. अकील खान और अकाउंटेंट मनोज गोयल को अनियमितताओं के मामले में नोटिस देकर जवाब तलब किया है।

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में दरवाजे सही करवाने, सेप्टिक टैंक खाली कराने और अन्य छोटे कार्य जो मेडिकल कॉलेज में कराए गए थे, यह कार्य बिना टेंडर ही कराए गए हैं। इस पर अनियमितता का मामला जिला प्रशासन के पास आने के बाद जिला कलेक्टर ने 16 सीसी के नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शिव भगवान शर्मा ने बताया कि दोनों कार्मिकों को नोटिस मिले हैं। इसकी जांच मेडिकल डायरेक्टर हेल्थ डिपार्टमेंट जयपुर से कराने के लिए लिखा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई होगी।