झालावाड़ डीटीओ को मिला मुख्यमंत्री सड़क‎ सुरक्षा पुरस्कार:सड़क हादसों में मौतों में आई 12% की कमी, जिले को मिले 10 लाख रुपए

झालावाड़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में झालावाड़ डीटीओ समीर जैन को सम्मानित किया गया। - Dainik Bhaskar
जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में झालावाड़ डीटीओ समीर जैन को सम्मानित किया गया।

जयपुर में आयोजित 32वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के राज्य स्तरीय समापन समारोह में झालावाड़ डीटीओ समीर जैन को सम्मानित किया गया। जैन को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए परिवहन आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा पुरस्कार दिया। झालावाड़ जिले में पिछले साल सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 12 प्रतिशत की कमी के कारण यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

सड़क हादसों में मृतकों की संख्या में कमी लाने के मामले में झालावाड़ जिले ने प्रदेश में अन्य जिलों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। इस पर पुरस्कार के साथ जिले को 10 लाख की राशि पुरस्कार स्वरूप भी दी गई। जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार में मिली इस राशि का इस्तेमाल सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में किया जाएगा। साल 2021 में भी जिला परिवहन अधिकारी को राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह सम्मान सालभर जिले में प्रभावी सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों और जन जागरूकता कार्यक्रमों के लिए प्रदान किया गया।

खबरें और भी हैं...