अपनी मांगों को लेकर विद्युत कर्मियों ने प्रदर्शन किया:पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग, मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन

झालावाड़8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
झालावाड़ में राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विद्युत कर्मियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। - Dainik Bhaskar
झालावाड़ में राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विद्युत कर्मियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

झालावाड़ में राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विद्युत कर्मियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद अधीक्षण अभियंता को अपनी मांगों से अवगत कराया।

संघ के प्रदेश सह संगठन मंत्री विक्रम सिंह शक्तावत और जिला संयोजक गिरीश चंद तिवारी के नेतृत्व में झालावाड़ विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल को ऊर्जा सचिव, जयपुर के नाम पुरानी पेंशन स्कीम जीपीएफ लागू करने, दीपावली के पहले बोनस का भुगतान करने, तकनीकी कर्मचारियों के पदनाम परिवर्तन समेत 27 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों और अभियंताओं ने ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर विद्युत कर्मियों ने भारत माता की जय, कर्मचारी ओल्ड पेंशन लागू करो, दीवाली से पहले बोनस दो के नारे लगाए। इसके बाद अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे और अधीक्षण अभियंता को ऊर्जा सचिव जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा।