ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओं) से तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए बकानी पंचायत समिति के देवनगर के सरपंच रामबाबू मेघवाल को मंगलवार को एसीबी टीम ने रंगेहाथों दबाेच लिया। परिवादी ग्राम विकास अधिकारी बालमुकुंद गुर्जर ने एसीबी में शिकायत की थी कि सरपंच विकास कार्यांे के बदले ठेकेदार से रिश्वत लेने का दबाव बना रहा है। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने यह कार्रवाई की। मंगलवार काे सरपंच रामबाबू मेघवाल ग्राम विकास अधिकारी बालमुकुंद गुर्जर के निवास पर पहुंचा और गुर्जर से 3 लाख रुपए देने की मांग की। इस पर गुर्जर ने 50 हजार और डमी के 2.50 लाख रुपए सरपंच के हाथ में दे दिए। जैसे ही सरपंच मेघवाल ने एसीबी टीम को ड्राइंग रूम में आते देखा तो रिश्वत की राशि नीचे फर्श पर फेंक दी। यह राशि बरामद कर एसीबी ने सरपंच काे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में एसीबी के एएसपी भवानीशंकर मीणा, पुलिस निरीक्षक रमेशचंद आर्य, मुख्य आरक्षक गोपाललाल, मोहम्मद आफाक, कांस्टेबल देवदानसिंह, पवन कुमार, चंद्रेश गोयल, शिवराज और छोटूलाल मौजूद रहे।
भास्कर इनसाइड : 11 दिन पहले वीडीओ को हटवाने की मांग पर टंकी पर चढ़ा था सरपंच
देवनगर ग्राम पंचायत के जिस ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ 11 दिन पहले सरपंच रामबाबू मेघवाल ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया था, अब उसी वीडिओ ने सरपंच को ट्रैप कराया है। 3 मार्च को देवनगर ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच और पंचों ने टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करते हुए ग्राम विकास अधिकारी बालमुकुंद गुर्जर को हटाकर दूसरे को लगाए जाने की मांग की थी। सरपंच ने वीडीओ पर आरोप लगाया था कि वह योजनाओं की जानकारी वार्ड पंच और आमजन तक नहीं पहुंचाता है और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर रहा है।
ग्राम पंचायताें में भ्रष्टाचार... डेढ़ माह में एसीबी की यह तीसरी कार्रवाई
जिले की ग्राम पंचायताें में विकास कार्य में भ्रष्टाचार भी खूब हो रहे हैं। यही वजह है कि पिछले डेढ़ माह में ग्राम पंचायताें में एसीबी की यह तीसरी कार्रवाई है। 2 फरवरी को मकान का पट्टा बनाने की एवज में दहीखेडा ग्राम पंचायत का कनिष्ठ सहायक पंकज गौतम ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था। इसके बाद 13 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त की राशि खाते में डलवाने के एवज में ग्राम पंचायत करनवास का तकनीकी सहायक राजेंद्र कुमार नागर तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। अब देवनगर का सरपंच ट्रैप हुआ है।
बिल भुगतान की एवज में मांग रहा था रिश्वत मनरेगा कार्यों के तहत देवनगर ग्राम पंचायत में 46 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए गए थे। इसमें से 39.86 लाख रुपए का भुगतान हो चुका था। इसके बाद शेष राशि 3.85 लाख रुपए के भुगतान के एवज में वह पूरे 46 लाख रुपए के भुगतान का सात फीसदी कमीशन के रूप में तीन लाख रुपए की मांग कर रहा था। इसीलिए वह ग्राम विकास अधिकारी पर दबाव बना रहा था कि वह खुद फर्म से यह राशि लेकर दे या फिर खुद अपनी जेब से दे। ग्राम पंचायत देवनगर में वित्तीय वर्ष के दौरान मनरेगा के तहत फर्म मैसर्स रामेश्वर ट्रेडर्स की ओर से देवनगर, भूमाडा, निपानिया दल्ला गांव में खेल मैदान, इंटरलॉकिंग, खरंजा और नाली निर्माण कार्य करवाए गए थे। इन सभी कार्यों के कुल 46 लाख रुपए की राशि के बिलों में से 39.86 लाख रुपए के बिलों का भुगतान फर्म को हो चुका है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.