पार्षद ने 8 सफाई कर्मियों को किया सम्मानित:कपड़े और मिठाई का पैकेट किया वितरित

झालावाड़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नगर परिषद झालावाड़ के वार्ड नम्बर 12 के पार्षद ने दीपोत्सव के मौके पर 8 सफाई कर्मियों को बुलाकर उनका स्वागत कर सम्मानित किया। - Dainik Bhaskar
नगर परिषद झालावाड़ के वार्ड नम्बर 12 के पार्षद ने दीपोत्सव के मौके पर 8 सफाई कर्मियों को बुलाकर उनका स्वागत कर सम्मानित किया।

नगर परिषद झालावाड़ के वार्ड नम्बर 12 के पार्षद ने दीपोत्सव के मौके पर 8 सफाई कर्मियों को बुलाकर उनका स्वागत कर सम्मानित किया। इस काम को लेकर वार्ड पार्षद की तारीफ भी हो रही है।

नगर परिषद झालावाड़ के वार्ड 12 के पार्षद अकबर अंजान ने बताया कि दीपावली के मौके पर उनके वार्ड में लगे एक महिला और 7 पुरुष सफाई कर्मियों का सम्मान का निर्णय वार्डवासियों की ओर से लिया गया था। इस दौरान सफाईकर्मी मनोज सरसिया जमादार, अजय सारवान, कुलदीप हंस, जीवन सासिया, सतीश भुमलिया, सोनू गोडाला, महेंद्र खजोतिया, गुड्डी खजोतिया को कपड़े, मिठाई का पैकेट देकर सम्मानित किया। पार्षद अकबर ने बताया कि सभी सफाईकर्मी उनके वार्ड में पूरी इमानदारी से अपना काम करते हैं। चाहे कैसा भी मौसम हो लेकिन यह अपना कार्य करते हैं। ऐसे में यह भी उनके वार्ड के सफाई सैनिक हैं। ऐसे में हमारे लिए सालभर सेवाएं देने पर इनका सम्मान भी होना चाहिए। वहीं ऐसे सामाजिक कार्य के पीछे उनका उद्देश्य भेदभाव मिटाना भी है।