शहर के बालजी की छतरी के पास खानपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर जलदाय विभाग की 12 इंच की पाइप लाइन ज्यादा प्रेशर के कारण टूट गई। इससे शहर के करीब आधा दर्जन से अधिक इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रही। गर्मी के मौसम के चलते हैं शहर वासियों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ी।
शनिवार सुबह अचानक सड़क के किनारे लगी 12 इंची बड़ी पाइप लाइन किसी बड़े वाहन के गुजरने के दबाव से टूट गई। इससे सड़क पर पानी बहने लगा। सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पाइप लाइन को सही किया। जलदाय विभाग के अफसरों ने बताया कि लाइन को सही कर दिया गया है सोमवार सुबह पानी की सप्लाई हो सकेगी।
सहायक अभियंता जीवंधर राठौर ने बताया कि पाइप लाइन टूटने से मंगलपुरा, पुराना पोस्ट ऑफिस, चेत्र कांगड़ा, पंचमुखी बालाजी रूट सहित अन्य इलाकों में सुबह 7:30 बजे से होने वाली पेयजल आपूर्ति बाधित रही। लेकिन सोमवार को पेयजल सप्लाई होगी। लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.