झालावाड़ में बारिश से फसलें खराब:किसानों ने की फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग

झालावाड़8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जिले के सुनेल में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण फसलें खराब होने पर किसानों ने नायाब तहसीलदार को ज्ञापन देकर सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। - Dainik Bhaskar
जिले के सुनेल में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण फसलें खराब होने पर किसानों ने नायाब तहसीलदार को ज्ञापन देकर सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।

जिले के सुनेल में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण खेतों में पड़ी फसलें खराब गई तो खड़ी फसलों में दाने दोबारा उग आए। इससे परेशान किसानों ने फसलों का उचित सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने सर्वे तथा मुआवजे की मांग को लेकर नायब तहसीलदार शिवसिंह जाटव को अपनी मांगों से अवगत कराया।

जिले के सुनेल में तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भरने से फसलें खराब हो गई।
जिले के सुनेल में तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भरने से फसलें खराब हो गई।

भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष श्याम सिंह सोनगरा ने बताया कि क्षेत्र के करीब 80 से 90 प्रतिशत किसानों की फसलें नष्ट हो चुकी हैं। खराब हुई फसलों का सरकार जल्द से जल्द सर्वे कर शत-प्रतिशत मुआवजा किसानों को दिया जाए। इसको लेकर रविवार को मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार शिवसिंह जाटव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कस्बे में लगातार बरसात ने किसानों के खेतों में पड़ी तैयार फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। इस बारिश ने जैसे किसानों के मुंह से निवाला छीन लिया। कई किसानों के तो फसल कटने के लिए तैयार खड़ी थी। वहीं, कई किसानों के द्वारा खेत में फसल काट कर ले जाने के लिए तैयार रखी थी। झालावाड़ इलाके में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। इससे खेतों में पानी भरने के साथ ही कटी फसलें पानी के साथ बहने लगी।