झालावाड़ में 150 दुकानों पर कल नहीं मिलेगा गेहूं:FCI गोदाम के इलेक्ट्रॉनिक कांटे में आई खराबी, नहीं हो पाया गेहूं का उठाव

झालावाड़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गेहूं का उठाव नहीं होने के कारण करीब 150 राशन की दुकानों पर अभी तक गेहूं नहीं पहुंचा है। - Dainik Bhaskar
गेहूं का उठाव नहीं होने के कारण करीब 150 राशन की दुकानों पर अभी तक गेहूं नहीं पहुंचा है।

झालावाड़ जिले में एफसीआई गोदाम के कांटे में तकनीकी खामी होने के कारण गेहूं का उठाव नहीं हो पा रहा है। गोदाम से माल उठाने की आज आखिरी तारीख है, लेकिन जिले में करीब 1500 मीट्रिक टन गेहूं का उठाव होना बाकी है। गेहूं का उठाव नहीं होने के कारण करीब 150 राशन की दुकानों पर अभी तक गेहूं नहीं पहुंचा है, जबकि 1 दिसंबर से वितरण शुरू होना है। झालावाड़ खाद्य निगम ने उच्चाधिकारियों को गेहूं के उठाव की तारीख 5 दिसंबर तक करने के लिए लेटर लिखा है, जिस पर उन्होंने तारीख बढ़ाने पर सहमति जताई।

खाद्य निगम मैनेजर नवीन रिजवानी ने बताया कि भवानीमंडी स्थित गोदाम में मंगलवार दोपहर 12 बजे से कांटा खराब हो गया। माल उठाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटे की तकनीकी खराबी के लिए इंजीनियर को सूचित किया है। तकनीकी खराबी दूर होते ही माल का उठाव शुरू कराया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी के लिए उन्हें सूचना मिली है। खाद विभाग ने झालावाड़ जिले के लिए राज्य सरकार की ओर से 5 हजार 474 मीट्रिक टन गेहूं का आवंटन दिसंबर महीने के लिए हुआ है, अभी तक 4 हजार 684 मीट्रिक टन का ही उठाव हुआ है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए 5 हजार 280 मीट्रिक टन आवंटित हुआ है, लेकिन अभी तक 4 हजार 741 मीट्रिक टन का ही उठाव हो पाया है। इस प्रकार 1500 मीट्रिक टन गेहूं का उठाव होना अभी भी बाकी है, जबकि 1 दिसंबर से जिले में उपभोक्ता पखवाड़ा शुरू होना है।