मारपीट:कटी फसल पर ट्रैक्टर चलाने का विरोध करने पर मारपीट, 4 घायल

झालावाड़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बकानी करलगांव ग्राम पंचायत के पूनियाखेड़ी गांव में खेत में कटी पड़ी सोयाबीन की फसल पर ट्रैक्टर चलाने का विरोध करने पर रिश्तेदारों में विवाद हो गया। इससे गुस्साए लोगों ने दरांती व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मारपीट में एक परिवार के 4 जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार सोयाबीन की कटी फसल पर ट्रैक्टर चलाने को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया।

एक पक्ष ने दरांती व कुल्हाड़ी से दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की। इसमें बजरंग लाल पुत्र दुलीचंद भील के सिर, हाथ, सीने व पेट में चोटें आई। उसके पुत्र अंकित, उदयलाल और गुलाब बाई पत्नी दुलीचंद भील घायल हुए। घायलों काे बकानी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी रामलाल पुत्र देवीलाल, नारायण सिंह पुत्र रामलाल, संजय पुत्र रामलाल, लोकेश पुत्र रामलाल, मट्टू बाई पत्नी रामलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।